प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

0

Last Updated on July 23, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्, रांची एवं स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आईसीटी 754 परियोजना के अंतर्गत गिरिडीह जिले में दस विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के शिक्षकों को कंप्यूटर ज्ञान के बारे में जानकारी देना है।

प्रशिक्षण के पहला सत्र में स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के एडॉप्शन कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार ने उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय घसकरीडीह में उपस्थित शिक्षकों को जे-गुरुजी प्लेटफॉर्म की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह झारखंड सरकार द्वारा विकसित एक अभिनव डिजिटल शिक्षा मंच है, जो शिक्षकों और छात्रों को मोबाइल ऐप, वेब पोर्टल एवं ऑफलाइन संसाधनों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदान करता है। जे-गुरुजी, संवादात्मक डिजिटल कंटेंट, शिक्षक प्रशिक्षण, मूल्यांकन उपकरण, लाइव क्लासेस और व्यापक मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं के माध्यम से राज्य में डिजिटल शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा रहा है।

उन्होंने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रौद्योगिकी के उपयोग और एकीकरण पर जोर दिया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षा के सभी स्तरों पर प्रौद्योगिकी को शामिल करना है, जिसमें ई-पुस्तकालयों, ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों और डिजिटल उपकरणों का उपयोग शामिल है। झारखंड सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनुपालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आईसीटी 754 परियोजना के अंतर्गत राज्य के आठ जिलों के 754 विद्यालयों में आईसीटी लैब्स और स्मार्ट क्लासेस की स्थापना की गई है, जिनमें गिरिडीह जिले के 303 विद्यालय भी शामिल हैं।

प्रशिक्षण के पांच दिनों में स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड के मास्टर ट्रेनर के द्वारा तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु शिक्षकों में कंप्यूटर के बारे में बुनियादी जानकारी दिया जायेगा। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्यतः कंप्यूटर के प्रकार से लेकर लगाए गए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में शिक्षकों का कौशल विकास करना है। इस दस दिन के अन्तराल में एमएस ऑफिस, एमएस पेंट, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, नेटवर्किंग एवं इंटरनेट एक्सेस, हिंदी और इंग्लिश स्क्रिप्ट टाइपिंग टेक्स्ट, साइबर सुरक्षा और एंटीवायरस एवं अन्य आधारभूत चीजों के बारे में बताया जायेगा।

प्रशिक्षण में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गए रिसोर्स के उपयोग के बारे में भी बताया जाएगा। स्कूल नेट के 20 ट्रेनर एवं कलस्टर कोऑर्डिनेटर पवन कुमार, उमाशंकर कुमार, मिहिर तिवारी और विकास कुमार के द्वारा 182 विद्यालयों के कुल 234 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *