ज्वॉइनिंग के प्रथम दिन ही जनता के समस्याओं के प्रति गंभीर दिखे डीसी रामनिवास, लगाया जनता दरबार

0

Last Updated on May 27, 2025 by Gopi Krishna Verma

जनता दरबार में डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं, प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई का दिया निर्देश

गिरिडीह। गिरिडीह जिला के 45वें उपायुक्त रामनिवास यादव ने पदभार ग्रहण के पश्चात अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाया।

आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए दर्जनों लोगों से उपायुक्त रामनिवास यादव ने मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया।

आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, राशन, पेयजल आदि से संबंधित विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कारवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया तथा जल्द-से-जल्द शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *