भरकट्टा: सीएससी सेंटर लुट कांड में दो गिरफ्तार
Last Updated on October 17, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिले के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम चिताखारो में 8 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे हुए सीएससी सेंटर डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा शुक्रवार को गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर किया।

इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में बिरनी थाना (भरकट्टा ओपी) कांड संख्या 277/25, दिनांक 09.10.2025, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक गिरिडीह ने बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी।लगातार छापेमारी और संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस को सफलता मिली।
गुप्त सूचना के आधार पर 16 अक्टूबर को गांडेय थाना की सहायता से ग्राम डहुआटांड में छापेमारी की गई, जहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। गिरफ्तार युवकों की पहचान कारू कुमार वर्मा और रितेश यादव के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनके साथ मोहित मंडल और छोटू मंडल भी वारदात में शामिल थे।

आरोपियों ने बताया कि घटना से एक दिन पहले यानी 7 अक्टूबर को तीन अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल से आकर सीएससी सेंटर की रैकी कर चुके थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि सेंटर संचालक के पास करीब 10 लाख रुपये नकद रखे हुए हैं। इसके बाद 8 अक्टूबर की रात छह अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सेंटर पहुंचे, पीछे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे और पिस्टल के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। डकैतों ने घर से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, दो कैमरे, नगदी और कीमती आभूषण लूट लिए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।