सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक
Last Updated on November 20, 2025 by Gopi Krishna Verma
कलाकार नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दे रहे जानकारी ताकि वे उनका उठा सके लाभ

गिरिडीह। राज्य सरकार द्वारा दिनांक 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक “आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार” कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित सभी प्रचार वाहनों के माध्यम से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तिथि, पंचायत का नाम, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

साथ ही उक्त योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस प्रयास के तहत, कलाकार नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि वे उनका लाभ उठा सकें।
कलाकार लोक-परंपरा के अनुसार कहानी, संवाद और प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को सरल और रोचक तरीके से सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं, जिससे लोग आसानी से समझ पाते हैं। साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। सरकार ने सरल एवं सहज रूप से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उससे लाभान्वित करना लक्ष्य तय किया है। पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ ऑन द स्पॉट मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ देना उद्देश्य है। साथ ही सभी सुयोग्य व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए।

शिविर में इन योजनाओं पर होगा मुख्य फोकस
- झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना।
- अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना।
- अबुआ आवास योजना।
- मुख्यमंत्री पशुधन योजना।
- बिरसा हरित ग्राम योजना।
- किसान क्रेडिट कार्ड।
- सर्वजन पेंशन योजना।
- सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना।
- हरा राशन कार्ड।
- बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना।
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना।
- गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड।
