सीसीएल क्षेत्र के कबरीबाद में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस का छापा
Last Updated on November 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले में मंगलवार को सीसीएल क्षेत्र स्थित कबरीबाद माइंस के पास गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लगातार क्षेत्र में हो रही तस्करी की शिकायतों के बाद एसडीओ श्रीकांत यशवंत बिसपुते और एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से पांच मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में कोयला जब्त किया। सभी जब्त वाहनों को मुफस्सिल थाना ले जाया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, तस्करी में शामिल गिरोह के सदस्यों की पहचान की जा रही है और इस संबंध में जांच तेज कर दी गई है।अधिकारियों ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस की निगरानी और छापेमारी अभियान क्षेत्र में लगातार जारी है, ताकि अवैध खनन और तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
