ZRUCC बैठक: मुकेश जालान ने गिरिडीह-कोडरमा क्षेत्र के विकास व यात्री सुविधाओं से जुड़े अहम मुद्दे उठाए
Last Updated on September 16, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। कोलकाता के ताज बंगाल होटल में आयोजित ZRUCC बैठक में मुकेश जालान ने गिरिडीह- कोडरमा क्षेत्र के विकास व यात्री सुविधाओं से जुड़े अहम मुद्दे उठाए गए।

बैठक में मधुपुर–न्यू गिरिडीह–कोडरमा रेल लाइन के दोहरीकरण, गिरिडीह से पटना व कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने, हावड़ा–पटना वंदे भारत का मधुपुर ठहराव सुनिश्चित करने, आसनसोल–हटिया एक्सप्रेस में सामान्य डिब्बे बढ़ाने व AC-3 कोच जोड़ने की मांग की गई।

साथ ही हावड़ा–गया वंदे भारत को सप्ताह में तीन दिन गया–कोडरमा–न्यू गिरिडीह–मधुपुर मार्ग से चलाने, टुंडी रोड ओवरब्रिज पर नया डबल लेन पुल बनाने, सलैया स्टेशन का नाम बदलकर पचम्बा करने, बंद रेलवे लाइब्रेरी को पुनः शुरू करने व अंटाबंगला मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया गया। उनके साथ भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक शाहिल शर्मा भी शामिल हुए।