राज टेलीकॉम के लकी ड्रॉ में जाहिदा खातून ने जीती इलेक्ट्रिक स्कूटी
Last Updated on October 24, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शहर के चर्चित मोबाइल स्टोर राज टेलीकॉम में आयोजित छठवीं मेगा लकी ड्रॉ में पचंबा निवासी जाहिदा खातून ने अपनी किस्मत आजमाई और जीत ली एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी।कार्यक्रम के दौरान राज टेलीकॉम के संचालक रवि राज ने ग्राहकों के निरंतर विश्वास और समर्थन के लिए आभार जताया।

उन्होंने बताया कि ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए ऑफर की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगला मेगा लकी ड्रॉ 1 नवम्बर को आयोजित होगा, जहां ग्राहकों को फिर से रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।

राज टेलीकॉम समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऐसे आकर्षक ऑफर और लकी ड्रॉ आयोजित करता है, जिससे ग्राहकों में उत्साह और भरोसा दोनों बना रहता है।
