गिरिडीह-जमुआ मार्ग पर वाहन जांच अभियान, स्कूल बसों सहित सभी मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ियों की हुई जांच
Last Updated on July 25, 2025 by Gopi Krishna Verma
*

गिरिडीह। शुक्रवार को गिरिडीह जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देश पर शुक्रवार को गिरिडीह-जमुआ मार्ग (SH-13) पर एक व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व मोटरयान निरीक्षक कमल किशोर ने किया। जांच के दौरान दो मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ियों, समान बसों एवं स्कूल बसों का विधिवत निरीक्षण किया गया। जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य यह था कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ियों में अवैध रूप से यात्री से पैसे की वसूली तो नहीं हो रही है।

बता दें की मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ियों में छः प्रकार के लोगों को निःशुल्क करने का प्रावधान है। जिसमें छात्र/छात्रा, वरिष्ठ नागरिक, झारखण्ड आंदोलनकारी, दिव्यांगजन, HIV से संक्रमित एवं विधवा पेंशन और साथ ही अन्य वाहनों की तकनीकी स्थिति, सुरक्षा मानकों की अनुपालन स्थिति एवं वैध दस्तावेजों की पुष्टि करना था। विशेष रूप से स्कूल बसों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

इस अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो. वाजीद हसन भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। उन्होंने वाहन चालकों और प्रबंधकों को यातायात नियमों के पालन तथा सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे निरीक्षण आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।