NLMs द्वारा गिरिडीह जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 (Phase-1) में संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास विभाग योजनाओं की समीक्षा हुई
Last Updated on July 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त, स्मृता कुमारी ने NLMs की टीम के साथ केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 25.07.2025 से 02.08.2025 तक National Level Monitors (NLMs) द्वारा गिरिडीह जिला का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है।

NLMs द्वारा गिरिडीह जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 (Phase-1) में संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम यथा- (i) MGNREGS (ii) DAY-NRLM (iii) DDU-GKY (iv) PMAY-G (v) NSAP (vi) PMGSY (vii) SAGY (viii) RSETI (ix) PMKSY-WDC (x) DILRMP से संबंधित योजनाओं की कार्य प्रगति, क्रियाकलाप, परिसम्पतियों एवं दस्तावेजों का भौतिक जांच, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाएगा।