लौह पुरुष सरदार पटेल के 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन
Last Updated on November 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह ज़िले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गिरिडीह के झंडा मैदान में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस यूनिटी मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए।

यूनिटी मार्च की शुरुआत सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला समेत अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह यूनिटी मार्च शहर के झंडा मैदान से निकलकर टावर चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, बरगंडा जेसी बोस रोड होते हुए वापस झंडा मैदान पहुंची।
इस दौरान पूरे रास्ते में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित तमाम अतिथियों में देशभक्ति की भावना देखने को मिली। इसके साथ ही यूनिटी मार्च के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति समेत देश की अखंडता और प्रभुता को एक रखने का शपथ भी दिलाया गया। वहीं इस दौरान बेंगाबाद प्रखंड के केन्दुआगढ़ाह स्थित ज्वाला युवा क्लब के कलाकारों ने मनमोहक संस्कृतिक प्रस्तुति दी।

इस मौके पर गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो. विनीता कुमारी, बंधना चौरसिया, सोनी साह धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार राज कामेश्वर पासवान प्रियंका शर्मा, नैयर परवेज, संजीत तरवे, रंजीत राय ,वीरेंद्र राम चंचल कौशिक समेत कई स्कूल कॉलेजों के प्रिंसिपल व छात्र-छात्राएं शामिल थे।
