09-11 अगस्त को होगा आदिवासी महोत्सव, डीसी ने कार्यक्रम का लिया जायजा

0

Last Updated on August 2, 2025 by Gopi Krishna Verma

आदिवासी पारंपरिक नृत्य संगीत, ट्राइबल फैशन शो, नाट्य मंचन, कला, पारंपरिक वेशभूषा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा बेहतरीन प्रदर्शन

गिरिडीह। समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आदिवासी महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी दिनांक 09 अगस्त से 11 अगस्त तक आदिवासी महोत्सव मनाया जाएगा। उपायुक्त ने आदिवासी महोत्सव की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाओं और तैयारियों को स-समय पूरा करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने बताया कि 09 अगस्त को वन महोत्सव भी मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर देना है। वन महोत्सव के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी महोत्सव का आयोजन नगर भवन में किया जाएगा। जहां भव्यता पूर्ण आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

नगर भवन में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट, फूड स्टॉल, बुक स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, आदिवासी पारंपरिक नृत्य संगीत, ट्राइबल फैशन शो, नाट्य मंचन, कला, पारंपरिक वेशभूषा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का बेहतरीन प्रदर्शन होगा। इसके अलावा उपायुक्त ने नगर निगम को निर्देशित किया कि आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ-ही सभी माननीय/स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र देने निर्देशित किया। महोत्सव स्थल को आदिवासी संस्कृति की झलकियों से सजाया जायेगा, जिससे आगंतुकों को आदिवासी समाज की समृद्ध विरासत का अनुभव हो सकें।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आदिवासी महोत्सव से जुड़ी सभी कार्यों को स-समय पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम JSLPS समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *