LIVE डिमांट्रेशन के माध्यम से BLO को SIR-2026 का प्रशिक्षण
Last Updated on July 12, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध चतुर्थ दिवस के प्रशिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह के द्वारा प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों के द्वारा 32 गिरिडीह विधानसभा एवं एवं 31 गांडेय विधानसभा के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति बूथ लेवल पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों के आलोक में पीपीटी के माध्यम से एवं डमी प्रपत्रों के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में सभी बूथ लेवल पदाधिकारियों को गणन प्रपत्र, भवनों का मानकीकरण, नजरी नक्शा का टैगिंग, प्रपत्र 6 ,7 ,8,घोषणा प्रपत्र एवं पुनरीक्षण के हेतु मानक वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट के बारे में बताया गया। सभी ट्रेनी बूथ लेवल पदाधिकारियों को ट्रेनिंग के उपरांत लाइव रॉल डिमॉन्स्ट्रेशन के माध्यम से उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया।
SIR 2003 में कार्यरत रहे वरिष्ठ BLO संत कुमार लाल के द्वारा अपने अनुभवों को भी सभी वर्तमान BLO से शेयर किया गया। सभी बूथ लेवल पदाधिकारी को डमी प्रपत्रों में निर्धारित कॉलम एवं शर्तों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन मतदाता सूची देखने और मोबाइल एप के बारे में विशद प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अरविंद कुमार, बद्रीनारायण एवं विजेंद्र सेठ उपस्थित रहे। कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में रंजीत कुमार वर्मा अशोक कुमार भी अपना योगदान दिए।