झारखंड के मंत्रियों को धमकी देनेवाले की शीघ्र हो गिरफ्तारी: झामुमो
Last Updated on August 27, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को खुलेआम धमकी देनेवाले की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
झामुमो गिरिडीह के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन तुरंत इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह धमकी दी जा रही है यह चिंतनीय है। श्री शर्मा ने सरकार से यह भी मांग की है कि सरकार दोनों मंत्रियों की तत्काल सुरक्षा बढ़ाये।