जिले के जीतपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर ग्राम में मूंगफली की खेती, धान की रोपाई, पानी टंकी और डीप बोरिंग का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on July 26, 2025 by Gopi Krishna Verma
उपायुक्त ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं कृषि विभाग को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया

गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने जिले के जीतपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर ग्राम में मूंगफली की खेती का निरीक्षण किया। साथ ही बीज की उपलब्धता और गुणवत्ता की जानकारी ली। किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं कृषि विभाग को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा धान रोपनी कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं हल चलाकर किसानों का हौसला बढ़ाया।

इस दौरान धान की रोपाई के लिए आवश्यक बीज और अन्य सामग्री किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने खेतों में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
उपायुक्त ने धान रोपनी एवं बीज वितरण की स्थिति की जानकारी ली तथा पर्याप्त मात्रा में बीज की उपलब्धता और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि, किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। उन्होंने बीज विक्रेताओं पर सतत निगरानी रखते हुए बीज की कालाबाजारी या अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा पानी टंकी की स्थिति और डीप बोरिंग को सुचारू रूप संचालित करने के निर्देश दिए।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि मैनेजर, कृषि विज्ञान केंद्र, उपनिदेशक आत्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।