महाराज जरासंध की प्रतिमा का 8वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

0

Last Updated on October 7, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। मंगलवार को शहर के महाराज जरासंध चौक पर स्थापित भारत के चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की प्रतिमा का 8वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय चंद्रशेखर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, केंद्रीय सचिव सूरज नयन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष हरि सुदर्शन सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महाराज जरासंध की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान महाराज जरासंध के जयकारे से आसपास का इलाका गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम के उपरांत सवा मन लड्डू का वितरण चंद्रवंशी चौक पर किया गया। बताया गया कि गिरिडीह में महाराज जरासंध जयंती जेठान एकादशी के दिन मनाई जाएगी, इसी दिन पूरे भारतवर्ष में महाराज जरासंध जी का जयंती मनाई जाती है।

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाचंस के केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शहर के हृदयस्थली पर महाराज जरासंध की प्रतिमा स्थापित होना पूरे चंद्रवशी समाज के लिए गर्व की बात है। कहा कि वर्ष 2018 में जरासंध चौक पर प्रतिमा स्थापित की गई थी। बोधगया में महाराज जरासन्ध की प्रतिमा विखंडित किए जाने की घोर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब अपनी चटटानी एकता का परिचय देते हुए अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

कार्यक्रम को मुख्य रुप से केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता सुरज नयन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष हरि सुदर्शन, मुकेश चंद्रवंशी, मिथुन चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, मिहिर चंद्रवंशी, शिवा चंद्रवंशी, अमित आर्या, राजेश रवानी, सागर रवानी, विक्की चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, विशाल चंद्रवंशी, गोलू चंद्रवंशी, के भी सम्बोधित करते हुए बोधगया में महाराज जरासंध की प्रतिमा विखण्डित किये जाने की घोर निंदा की।

वक्ताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सरकार और बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर मामले पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज करेगा। कार्यक्रम में काफी संख्या में चंद्रवंशी समाज की महिला व पुरुषों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *