शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें: डीसी
Last Updated on October 19, 2025 by Gopi Krishna Verma
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और प्रशासनिक व्यवस्था को ओर प्रभावी बनाना है: उपायुक्त

गिरिडीह। शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में सभी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यपक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक अन्य शिक्षक के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और प्रशासनिक व्यवस्था को और प्रभावी बनाना था।

कार्यशाला में स्कूलों में प्रबंधन और वित्तीय योजना, सकारात्मक और संगठित शिक्षण-अधिगम वातावरण बनाना, स्कूल के कर्मचारियों और छात्रों की समस्याओं का समाधान, नई शिक्षा नीतियों और सरकारी योजनाओं पर चर्चा, शिक्षा प्रणाली में सुधार और परिवर्तन लाने के तरीके आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही विद्यालयों के प्रबंधन और बेहतर शिक्षण-अधिगम वातावरण बनाने जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने की बात कहीं। कहा कि बच्चों के विकास में उनके अभिभावकों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह ध्यान रखें कि विद्यालय का संचालन समयानुसार हो, बच्चों को उचित शिक्षा मिलें, भोजन मिलें, विद्यालयों का नियमित साफ-सफाई हो। बच्चे नियमित विद्यालय आए और शिक्षा ग्रहण करें।

इसके अलावा उपायुक्त ने सभी प्रधानाध्यापकों से शिक्षकों के रोस्टर, पढ़ाई की गुणवत्ता, शिक्षक समय से विद्यालय आते है या नहीं आदि जानकारियां प्राप्त की और पूरी समयबद्धता के साथ शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को समय-समय विद्यालयों का भ्रमण करने और गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अपने स्तर से बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए।

आगे उपायुक्त ने कहा कि वैसे शिक्षक जो विद्यालय संचालन में बाधा उत्पन्न या पढ़ाने में लापरवाही करते है, उन पर कड़ी-से-कड़ी कारवाई करें, किसी भी परिस्थिति में बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, यह सभी संबंधित अधिकारी और शिक्षक सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।