सुनील खंडेलवाल की शिकायत का हुआ असर, ₹10 के पोस्टल आर्डर जल्द होंगे उपलब्ध

0

Last Updated on August 27, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ₹10 मूल्य के भारतीय पोस्टल आर्डर जल्द ही संबंधित डाकघरों में उपलब्ध हो जाएंगे। इस संबंध में श्री R V Chaudhary, Director of Postal Services, (Head Quarter) Jharkhand Postal Circle, Ranchi ने सुनील खंडेलवाल को सूचित किया है कि वर्तमान में प्राप्त भारतीय पोस्टल आर्डर विवरण सीरियल नंबर को फीड करने का कोई प्रावधान नहीं है।

नए अनुरोधों को केवल सीरियल नंबर आवंटन के साथ अनुमोदित किया जा सकता है इसके बाद ₹10 मूल्य के भारतीय पोस्टल आर्डर के लिए सीएसडी को फिर से एक इंडेंट बनाया गया है एवं ₹10 के नए भारतीय पोस्टल आर्डर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

विदित है कि पिछले लगभग डेढ़ माह से डाकघरों में₹10 मूल्य के पोस्टल आर्डर अनुपलब्ध है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानीयों का सामना किया जा रहा था इसी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने दिनांक 12 अगस्त, 2025 को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग, भारत सरकार को एक पत्र प्रेषित कर मामले में संज्ञान लेने हेतु निवेदन किया था जिसके आलोक में उपरोक्त सूचना सुनील खंडेलवाल को दी गई है।

मामले में संज्ञान लेने हेतु सुनील खंडेलवाल ने संबंधित विभागों का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है की एक-दो दिन में पोस्टल ऑर्डर उपलब्ध हो जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *