सुनील खंडेलवाल की शिकायत का हुआ असर, कालीमंडा-ICR रोड-श्याम मंदिर पथ का जल्द होगा पुनर्निर्माण
Last Updated on July 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के गांधी चौक स्थित कालीमंडा-ICR रोड-श्याम मंदिर पथ के काफी जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण होने की शिकायत शहर के जाने-माने सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने झारखंड सरकार को पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

खंडेलवाल ने अपने पत्र में सरकार को यह सूचित किया था कि इस मार्ग पर उभर आए गड्ढों के कारण रोजाना अनगिनत दुर्घटनाएं हो रही है साथ ही यह भी कहा था की यह मार्ग शहर का काफी व्यस्ततम मार्ग है तथा इस मार्ग पर शहर का प्रसिद्ध श्याम मंदिर, ट्रांसपोर्ट, डॉक्टर के क्लीनिक इत्यादि होने के कारण इस मार्ग पर हजारों की संख्या में लोगों का रोजाना आवागमन होते रहता है।

खंडेलवाल ने कहा था कि इस मार्ग का पुनर्निर्माण अति शीघ्र कराया जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
खंडेलवाल के पत्र पर सरकार के द्वारा संज्ञान ले लिया गया है। कनीय अभियंता, गिरिडीह नगर निगम, गिरिडीह ने प्रशासक, गिरिडीह नगर निगम, गिरिडीह को सूचित किया है कि गांधी चौक काली मंडा से आई सी आर रोड श्याम मंदिर पथ का जीर्णोद्धार कार्य करने के संबंध में निविदा संख्या – UDD/GMC/V/01/2025-26 की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा एकरारनामा के पश्चात सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा।
शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेने हेतु सुनील खंडेलवाल ने झारखंड सरकार सहित संबंधित विभाग का आभार प्रकट किया है।