जीडी बगेड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन
Last Updated on May 20, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। मंगलवार को जीडी बगेड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल में मंगलवार को समर कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में बच्चों द्वारा तरह-तरह की गतिविधियां की गई जिसमें उन्होंने क्राफ्ट, ड्राइंग, पूल एक्टिविटी, कुकिंग विदाउट फायर, तरह-तरह के खेल, नृत्य आदि सीखा। इसका समापन समारोह किया गया जिसमें छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इसमें छात्रों ने भरतनाट्यम, बंगाल लोक नृत्य, फालतू डांस, आल इज वेल डांस, रैंप वॉक विद पैरंट्स आदि प्रस्तुत किया।

विद्यालय प्रबंधन कमेटी के तरफ से अरघो चटर्जी ने कहा कि विद्यालय इस तरह के समर कैंप का आयोजन प्रतिवर्ष करता है जिससे कि छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ तरह-तरह के कौशलों के साथ नवाचार सीखने का मौका मिलता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक मिश्रा एवं जी डी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल प्रसाद कुशवाहा मौजूद रहे, दोनों ने सभी शिक्षकों को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। जीडी बगेड़िया संस्थान के अध्यक्ष अजय बगेड़िया एवं सचिव संगीता बगेड़िया ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समर कैंप कोऑर्डिनेटर सुश्री सर्वाणी घोष, विद्यालय के प्राचार्या लवली मिश्रा, शिक्षिका मौशाली चटर्जी, स्नेहा, प्रियंका, प्रकृति, पल्लवी व शिक्षक उमेश, रोहित, सोनू, अनिल तिवारी के साथ-साथ अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।