सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
Last Updated on May 7, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित हालिया प्लेसमेंट ड्राइव में देश की अग्रणी कंपनियों में से एक काला जेनसेट प्राइवेट लिमिटेड में छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में करियर के सुनहरे अवसर प्राप्त हुए।
काला जेनसेट प्राइवेट लिमिटेड, भारत की एक प्रमुख डीजल जनरेटर निर्माता कंपनी है, जो औद्योगिक, वाणिज्यिक और संस्थागत ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले पावर सॉल्यूशन्स प्रदान करती है। कंपनी का मुख्यालय पुणे में स्थित है और यह वर्षों से विश्वसनीयता और नवाचार का प्रतीक रही है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में काला जेनसेट ने विशेष रूप से मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का साक्षात्कार लिया। कंपनी के एचआर प्रतिनिधियों ने छात्रों के तकनीकी ज्ञान और व्यावसायिक कौशल की सराहना की।

संस्थान के निदेशक डॉ. बिजय सिंह ने कहा, “इस तरह के औद्योगिक सहयोग से हमारे छात्रों को न केवल नौकरी बल्कि व्यावहारिक सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है।”कुल 25 से अधिक छात्रों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया, जिनमें से 7 छात्रों का चयन हुआ, जिन्हें तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ भविष्य में दीर्घकालिक रोजगार की संभावनाएँ मिलेंगी।
विभाग प्रमुख राहुल कुमार ने कहा की काला जेनसेट के बाद हायर एप्लायंसेज और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियां का संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होगा।