प्रयास द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेता टीम पुरस्कृत
Last Updated on October 6, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में संचालित सामाजिक संस्था प्रयास पहल के द्वारा आयोजित प्रयास स्पोर्ट्स 2025 का समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शिवाजी मैदान, बीघा कोदम्बरी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय पूर्व विधायक प्रोफेशर जयप्रकाश वर्मा और जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी सहित अनेक गणमान्य अतिथि सहित कई लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के विजेताओं एवं उप-विजेताओं टीमों को पुरस्कृत किया गया।प्रयास स्पोर्ट्स 2025 के सीनियर क्रिकेट मैच के फाइनल में पहुंची चिकनाडीह सुपर किंग और करिहारी डायमंड्स के बीच मुकाबले में चिकनाडीह की टीम ने सफलता प्राप्त की और करिहारी टीम उपविजेता रही।
जूनियर क्रिकेट में सीपीसी गोरटोली विजेता और डुमरडीहा उपविजेता रही। लड़कियों के क्रिकेट में जमखोखरो टीम विजेता और बीघा टीम उपविजेता रही। लड़कों के फुटबॉल में वी-पॉइंट विजेता और जमखोखरो उपविजेता रही। लड़कियों के फुटबॉल में बीघा विजेता, जमखोखरो उपविजेता और भलुवाही तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों के कबड्डी में चिकनाडीह विजेता, बीघा उपविजेता रही और एम एस कोचिंग किसगो तीसरे स्थान पर रही। प्रयास स्पोर्ट्स के इस सत्र में विभिन्न खेलों में लड़कों और लड़कियों की 60 से अधिक टीमों और 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मौके पर संस्था संस्थापक सुबोध कुशवाहा, अध्य्क्ष पंकज कुमार, सचिव विकास कृष्ण मंडल, टूर्नामेंट संचालक धनेश्वर मंडल, भाजपा युवा नेता अमित राय, रामानंद कुशवाहा, विजय मंडल, जयप्रकाश बर्मा, खागो मंडल, राजू कुमार राय, कमलेश यादव, प्रमोद कुशवाहा, मुकेश सिंह, हरिओम बर्मा, अंशुमान राज, दामोदर कुमार, महावीर बर्मा, बबलु पंडित, अमित बर्मा, करण कुमार, प्रभात कुमार, तेजलाल बर्मा, आदित्य बर्मा, देवनन्दन बर्मा, सुरज कुमार, सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थित थे।