सिरसिया: बीएनएस डीएवी में हंगामा, पहुंची पुलिस
Last Updated on September 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के सिरसिया बीएनएस डीएवी स्कूल में सोमवार को छुट्टी के दौरान हंगामा किया गया। इसके कई को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थाने। बताया जा रहा है मामला छेड़छाड़ का था। छुट्टी के टाइम हंगामा होने से बच्चों को काफी परेशानी हुई। बच्चे काफी देर से घर पहुंचे।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पुलिस समय से आ गई; इसलिए मामला सुलझ गया। इधर प्रभारी प्रिंसिपल कांतिलाल देशमुख ने कहा कि इंटर के छात्र-छात्राओं बीच का मामला है। एक छात्र ने एक छात्रा से किसी के माध्यम से फोन नंबर मांगा था। इस मामले को लेकर एक हफ्ता पहले सुलह हो गया था।

लेकिन छात्रा के परिवार वाले दो कार लेकर छुट्टी के टाइम गेट जाम कर दिए, आधा घंटा जाम रहने के बाद पुलिस को बुलाया गया पुलिस गिरफ्तार कर उन लोगों को ले गई है। अभी छात्रा के परिवार वालों का बयान नहीं आ पाया है। जब उनका बयान आएगा तभी समझ में आएगा कि सही मामला क्या था; लेकिन मामला जो भी हो स्कूल की विधि व्यवस्था पूर्व प्रिंसिपल पी हाजरा के जाने के बाद चरमरा गई है।