“गिफ्ट ऑफ लाइफ” के तहत रोटरी गिरिडीह में 10-11 जनवरी को विशेष स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन

0

Last Updated on December 6, 2025 by Gopi Krishna Verma

0-18 वर्ष के दिल में छेद वाले बच्चों का निःशुल्क होगा ईलाज

गिरिडीह। जिले सहित झारखंड के बच्चों के लिए एक अभूतपूर्व और जीवनरक्षक स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत होने जा रही है। रोटरी इंटरनेशनल के प्रसिद्ध कार्यक्रम “गिफ्ट ऑफ लाइफ” के अंतर्गत रोटरी गिरिडीह ने ऐसे बच्चों के लिए विशेष स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया है, जिनके दिल में जन्मजात छेद है। इस पहल के माध्यम से 0 माह से 18 वर्ष तक के बच्चों का पूरी तरह निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद परिवारों को गुणवत्ता-युक्त हृदय उपचार उपलब्ध कराना है, जो सामान्य परिस्थितियों में लाखों रुपये खर्च किए बिना संभव नहीं हो पाता।

कैंप की तिथि 10 और 11 जनवरी 2026 समय- सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रोटरी आई हॉस्पिटल, नेताजी चौक, गिरिडीह में होगी। स्क्रीनिंग के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर बच्चों की हार्ट जाँच करेंगे। जिन मरीजों में ASD, VSD या अन्य जन्मजात हृदय रोग पाया जाएगा, उन्हें आगे ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया जाएगा। अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि में होगा विश्वस्तरीय इलाजचयनित बच्चों को दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि में भेजा जाएगा, जहाँ अनुभवी कार्डियक सर्जन और आधुनिक उपकरणों की मदद से उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

संपूर्ण प्रक्रिया जाँच, यात्रा, ऑपरेशन और पोस्ट-केयर पूरी तरह निःशुल्क होगी। रोटरी गिरिडीह की यह पहल जिले के बच्चों के लिए आशा की किरण है। ऐसे परिवार जो आर्थिक कमजोरी के कारण बच्चों का उपचार नहीं कराते, अब निःशुल्क, सुरक्षित और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। समाज के सहयोग से यह अभियान सैकड़ों बच्चों को नया जीवन दे सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *