रामनिवास यादव बने गिरिडीह के 45वां डीसी, नमन प्रियेश लकड़ा से लिया पदभार
Last Updated on May 27, 2025 by Gopi Krishna Verma
केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना और जन-जन को लाभान्वित करना पहली प्राथमिकता: रामनिवास यादव

गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह जिला के 45वें उपायुक्त के रूप में रामनिवास यादव ने निवर्तमान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से पदभार ग्रहण किया।

मौके पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना और जन-जन को लाभान्वित करना पहली प्राथमिकता होगी

उन्होंने कहा कि जिले का बहुमुखी विकास करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि लोगों तक सुविधाएं पहुंच सके। साथ ही जिले में जारी विकास की सभी योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सभी से कहा कि जिले के विकास कार्यों में सहयोग की अपेक्षा उन्हें मिलेगी।