जयराम महतो को जेड श्रेणी सुरक्षा की राजदेश रतन ने केंद्र से की मांग
Last Updated on May 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की केंद्रीय सचिव शाह धनवार विधानसभा प्रत्याशी राजदेश रतन ने गृह मंत्रालय से डुमरी विधानसभा 33 झारखंड के विधायक एवं JLKM के सुप्रीमो जयराम कुमार महतो को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

राजदेश रतन ने अपने पत्र में कहा है कि विधायक श्री जयराम महतो की सुरक्षा में कई बार अचूक स्थितियां बनी और बनी रहती है। यह आवश्यक है कि उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा विधायक जयराम महतो के साथ कई असुरक्षा की स्थितियां बनी है, जो झारखंड वासियों के लिए अत्यंत चिंताजनक है।