गिरिडीह में हुआ प्रियदर्शी आईएएस अकादमी का शुभारंभ, साइंस वर्ल्ड के साथ हुआ प्रारम्भ
Last Updated on May 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। रविवार को होटल गिरनार में भव्य सेमिनार व शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे प्रो. जय प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक गांडेय गिरिडीह जैसे विकास से दूर इलाके के बच्चों के आईएएस/आईपीएस व अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु UPSC द्वारा चयनित अधिकारी और योग्य टीम द्वारा होटल गिरनार में 4 मई को एक भव्य सेमिनार व स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया।
इस अकादमी के मुख्य मेंटर आईएएस रिटायर्ड के एस सरोज हैं। साथ ही सलाहकार के रूप में डॉ सुरेश वर्मा, अधिकारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार, हैं। इस दौरान गिरिडीह के साइंस वर्ल्ड के निदेशक रविंद्र विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। इस दौरान सैकड़ों प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे। जिसमें सेमिनार के दौरान सिविल सेवा की तैयारी व रणनीति पर गहन जानकारी दी गई। इस दौरान दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी कर रही सुम्मी परवीन ने भी अपने विचार साझा किए। परवीन ने इस अकादमी के उद्घाटन पर बेहद खुशी जाहिर की।

मुख्य अतिथि प्रो जयप्रकाश वर्मा ने इस अकादमी को गिरिडीह के लिए एक वरदान बताया। उन्होंने प्रियदर्शी आईएएस अकादमी दिल्ली की गिरिडीह शाखा के उद्घाटन करते हुए अत्यन्त प्रशंसा व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अकादमी आपके बच्चों का भविष्य संवारेगी। जिनके बच्चे सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते हैं, यह उनके लिए उनका निःशुल्क सहयोग और विशेषज्ञ मार्गदर्शन आपकी और आपके बच्चों की सफलता सुनिश्चित करेगा। अकादमी के दिल्ली सेंटर के निदेशक अर्चित आनंद गिरिडीह केंद्र के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि उनका संकल्प शत प्रतिशत रिजल्ट देना है। इस कार्यक्रम में विधायकुलम ट्यूटोरियल के निदेशक मिथलेश वर्मा ने भी इस कदम को गिरिडीह के छात्रों के हित में बताया।
11वीं और 12वीं, स्नातक या स्नातकोत्तर करने वाले छात्रों के लिए, दिल्ली के संकायों के साथ निःशुल्क डेमो क्लास के साथ बैच की घोषणा भी इस दौरान की गईं। इस दौरान पार्श्वनाथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें गिरिडीह, देवघर के नामचीन साहित्यकारो ने भाग लिया जिसमें प्रो महेश अमन, उदय शंकर उपाध्याय, सोनम झा देवघर, अंत्रिका सिंह, भीम कुमार, तुलसी विश्वास, डॉ. सुरेश वर्मा, नेतलाल यादव, हलीम असद, प्रदीप गुप्ता, विशाल पंडित इत्यादि।

प्रियदर्शी आईएएस अधिकारी ग्रामीण कंटेंट क्रिएटर के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें झारखंड कंटेंट क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया जिसमें अजय तरवे, विवेक वर्मा, अजय वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, खुशी शॉर्ट्स, प्रतिभा शॉर्ट्स, सिंगर अजय राज यादव, बरुन कुमार, अनिल कश्यप, रोहित, गौतम राणा, सचिन कुमार इत्यादि।
सेमिनार के दौरान स्कॉलरशिप टेस्ट का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान निशा कुमारी को मिला जिसे शुल्क में 80 % की छूट मिली। कार्यक्रम का संचालन ओज कवि विशाल पंडित और अंतरिका,
रविंद्र विद्यार्थी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।