उत्क्रमित उच्च विद्यालय गादी श्रीरामपुर में अभिभावक शिक्षक बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
Last Updated on September 12, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शुक्रवार को गिरिडीह सदर प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय गादी श्रीरामपुर में अभिभावक शिक्षक बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के गिरीडीह सदर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य डोली कुमारी ने कार्यक्रम को विधिवत शुभारंभ किया और शिक्षक और अभिभावक से संवाद किया।

इस दौरान छात्रों के द्वारा स्वागत गीत व संस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। साथ ही 9 वीं और 10वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और विद्यालय में अच्छी उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं अभिभावकों के साथ बैठक के दौरान शिक्षकों के द्वारा जनप्रतिनिधि से मांग किया गया कि उक्त विद्यालय में बाउंड्रीवाल और शौचालय का निर्माण बहुत जरूरी है। वही विद्यायल के विकास और छात्र, शिक्षक और अभिभावक के बीच अच्छा समन्वय बना रहे, जिससे छात्रों को लाभ मिल सके। इस विषय में भी चर्चा किया गया।

मौके पर उप प्रमुख कुमार सौरव, भाजपा नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार राय, प्रभारी प्राचार्य एलिजाबेथ मुर्मू, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमन राय, मुखिया कंचन देवी, पंचायत समिति सदस्य सुभांकर गुप्ता, उप मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि अनिल राय, 20सूत्री के पूर्व अध्यक्ष प्रधान मुर्मू , राजेश गुप्ता, शिक्षक सुधांशु शरण, दीपक देव, संजय कुमार ,गोपाल रजक ,बबलू यादव, अनु आर्या समेत अन्य लोग उपस्थित थे।