कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन के तहत पारसनाथ स्टेशन जाम
Last Updated on September 20, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। कुड़मी समाज ने पारसनाथ स्टेशन को पूरी तरह से जाम जाम कर दिया है। दिल्ली–भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22812 को पारसनाथ स्टेशन के पहले चौधरीबांध स्टेशन में रेल टेका आंदोलन को देखते हुए रोक दिया गया है।
ट्रेन परिचालन पूरी तरह से बाधित है। अनुसूचित जनजाति में शामिल होने को लेकर कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन जारी है।