23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी कार के साथ एक गिरफ्तार
Last Updated on December 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह अधीक्षक उत्पाद गिरिडीह के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गिरिडीह कॉलेज के पास सिहोडीह बेंगाबाद मार्ग पर 23 पेटी अवैध विदेशी शराब Star Blue Deluxe Whisky750(एमएल) लदा एक Tata Indigo कार पकड़ा गया एवं एक शराब कारोबारी मनोज मंडल को गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब के बारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य कारोबारीयों एवं अवैध शराब डिलीवरी पॉइंट की निशानदेही पर पुराना परिसदन गिरिडीह के पास दो अन्य शराब कारोबारी शशि कुमार एवं पंकज यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में शशि कुमार के पास पुराना परिसदन गिरिडीह के एक कमरे की चाबी मिली।

अधीक्षक उत्पाद गिरिडीह के नेतृत्व में नगर थाना पदाधिकारियों की उपस्थिति में कमरे की तलाशी लेने पर कमरे से 11 पेटी उसी ब्रांड Star Blue Deluxe Whisky की अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया। तीनों शराब कारोबारियों को अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
