राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस लाइन गिरिडीह में रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
Last Updated on October 31, 2025 by Gopi Krishna Verma
उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, समाज के गणमान्य नागरिक, वरीय अधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश

गिरिडीह। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज न्यू पुलिस लाइन गिरिडीह से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, समाज के गणमान्य नागरिक, वरीय अधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया।

पुलिस लाइन में सुबह देशभक्ति के नारों के बीच ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश गूंजा। सभी ने देश की एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया। दौड़ का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना था। इस मौके पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय लोगों ने भी दौड़ में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मौके पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य नागरिकों में आपसी भाईचारा और एकजुटता की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने लौह पुरुष पटेल के रियासतों को जोड़ने के कार्य का उल्लेख करते हुए समाज में सौहार्द और एकता बनाए रखने का आह्वान किया। आगे उपायुक्त ने कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी आपसी मतभेद भूलकर एकता की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने में मदद मिलती है।
