गिरिडीह कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा
Last Updated on August 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह कालेज गिरिडीह के एनसीसी कैडेट्स ने प्रो विनीता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।वही देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कैडेट्स ने गिरिडीह कॉलेज से निकलकर कॉलेज मोड़ तक यात्रा निकाली। जिसमें उन्होंने भारत माता की उद्घोष के साथ वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

प्रो विनीता ने कहा कि तिरंगा यात्रा हमारे देश की शान और वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि को लेकर निकाली गई है। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा जरुर लगाएं।

मौके पर प्राचार्य अनुज कुमार सर ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कैडेट्स एवं बीएड छात्र छात्राएं उपस्थित थे।