सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस मे जेसी बोस के प्रतिमा का मंत्री सुदिव्य ने किया अनावरण
Last Updated on December 15, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह के झंडा मैदान के समीप स्थित सर जेसी बोस सीएम एक्सीलेंस स्कूल में आज झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जेसी बोस की प्रतिमा का विधिवत रूप से अनावरण किया।
इस दौरान स्कूली छात्राओं के द्वारा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। प्रतिमा के अनावरण करने के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए और पूरे गिरिडीह वासियों के लिए काफी गौरव का दिन है, क्योंकि महान वैज्ञानिक सऱ जेसी बोस का लगाव गिरिडीह से रहा है और सर जेसी बोस सीएम एक्सीलेंस स्कूल भी उनकी धरोहर को आज भी संजोए रखने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि गिरिडीह में एकमात्र यूनिवर्सिटी जिसका नाम भी सर जेसी बोस के से रखा गया है। यह काफी गौरव की बात है और यह हम सबों का फर्ज है की महान वैज्ञानिक सऱ जेसी बोस के धरोहर को संजोकर रखने का काम हम सभी मिलकर करें।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, प्रिंसिपल मुन्ना प्रसाद कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद थे।
