झारखंड राज्य महिला जलसहिया कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न
Last Updated on September 12, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड राज्य महिला जलसहिया कर्मचारी संघ, जिला शाखा गिरिडीह की बैठक दिव्या जिला अध्यक्ष दिव्य देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को किरण पब्लिक स्कूल परिसर में संपन्न हुई।
बैठक में साइकोलॉजिकल सैया एवं मास्टर जलसहिया ने उपस्थिति हुए। वहीं बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। वहीं बताया गया कि जिन जल सहिया का भुगतान नहीं कर जिला से पैसा और राज्य को वापस कर दिया गया उक्त राशि को अविलंब दुर्गा पूजा के पूर्व भुगतान किया जाए। कटी पर जल सहिया का शौचालय का प्रोत्साहन राशि भुगतान लंबित है। इसे भी दुर्गा पूजा के पूर्व भुगतान कराई जाए। वहीं 11 माह का बकाया मानदेय कल ₹22000 भुगतान किया जाना है जिसका आवंटन दोनों प्रमंडलों को प्राप्त है।

नियम के विरुद्ध प्रमंडल तू का कहना है कि ₹20000 ही भुगतान करेंगे जबकि प्रमंडल वन का कहना है कि ₹12000 एक किस्त में और दोबारा ₹8000 दूसरे किस्त में भुगतान करेंगे जबकि संगठन का स्पष्ट निर्णय है कि यह राशि राज्य के द्वारा हमारा मानदेय भुगतान के लिए भेजा गया है यदि 16 सितंबर तक 22-22000 भुगतान नहीं हुआ तो बाय धोकर 19 सितंबर 2025 से दोनों कार्यपालक अभियंता के समक्ष समस्त जलसहिया ताली बजाकर आक्रोश प्रकट करेंगी।
इसकी सूचना दो दिनों के अंदर स्थानीय विधायक सह माननीय मंत्री सुदीव्य कुमार, नगर विकास विभाग को भी प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से दिया जाएगा।

बैठक मे मुख्य रूप से पूनम पांडेय, बंदनी देवी, संगीता देवी, मंजू देवी, सूरजमुनि किसकु, हेमंती देवी, भागवती देवी, यशोदा देवी, रेखा देवी, संतोषी देवी, शीला देवी आदि जलसहिया नेता ने बहस में हिस्सा लिया एवं थाली बजाओ कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने की घोषणा किया।
बैठक में कुल 13 प्रखंडों की अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।वही पुरुष सहयोगी के रूप में रामेश्वर राय, सुबोध कुमार साव, लक्ष्मण भैया, सहाबुद्दीन आलम, केदार भाई पटेल, संतोष राय, लालजीत प्रसाद कुशवाहा, मोहन दास, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।