गृह रक्षकों के नव नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक संपन्न, डीसी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on July 23, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। बुधवार को जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गृह रक्षकों के नव नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने नामांकन के लिए दावा-आपत्ति की प्रक्रिया को उचित समय पर शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि योग्य उम्मीदवारों को शामिल किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के अन्य चरणों को भी जल्द-से-जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट होमगार्ड समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।