खोरीमहुआ: नकली शराब बनाते तीन गिरफ्तार, 32 लाख का शराब बरामद

0

Last Updated on December 13, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तिलकडीह पंचायत के पिपराडीह गांव में संचालित नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। साथ ही बोलेरो वाहन सहित भारी मात्रा में नकली शराब, खाली बोतलें, स्टीकर, ढक्कन एवं अन्य पैकिंग सामग्री जब्त की गई है। यह कार्रवाई शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पिपराडीह गांव में नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ खोरीमहुआ के नेतृत्व में भेलवाघाटी एवं देवरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा देर रात छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान पुरा टुडू के घर से 62 वर्षीय पुरा टुडू, 40 वर्षीय प्रदीप मंडल एवं 20 वर्षीय सुलेन टुडू को नकली शराब की बोतलों में भराई एवं पैकिंग करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हेमलाल साहू (निवासी मणिकबाद) एवं स्टीफन मरांडी (निवासी विधसडीह) के कहने पर यह कार्य कर रहे थे। तैयार शराब को बोलेरो वाहन के माध्यम से बिहार भेजा जाता था।

बरामद सामग्री में White 175 एमएल अंग्रेजी शराब की 8 बोतलें, Seagram ब्रांड की 100 खाली बोतलें, लगभग 40 लीटर शराब जैसा तरल पदार्थ तथा विभिन्न नामी ब्रांडों के स्टीकर एवं ढक्कन (Iconiq White, Royal Stag, McDowell’s, Sterling Reserve, Imperial Blue) शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त बोलेरो वाहन (नंबर BR-06PB-1142) को भी जब्त किया गया है, जिसमें Sterling Reserve 375 एमएल की बोतलें लदी हुई थीं।

एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *