अवैध संबंध में कंचन देवी हत्याकांड का 24 घंटे में उद्भेदन
Last Updated on August 26, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में हुए कंचन देवी महिला के हत्याकांड मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरिडीह पुलिस ने खुलासा कर दिया।
मंगलवार को सदर एसडीपीओ जितवहांन उरांव व मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए है। 25 अगस्त को मुफ्फसिल थाना में सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के क्रम में घायल महिला कंचन देवी की मौत हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर जितबाहन उराव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई अधिकारी व पुलिस जवान शामिल थे। तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर गठित टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए आरोपी गोपी दास (उम्र 26 वर्ष, पिता – राजेन्द्र दास उर्फ लोधा दास, सात नंबर योगीटांड, थाना मुफ्फसिल) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (उस्तरा) और घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून से सने कपड़े भी बरामद किए।

एसडीपीओ सदर जितवाहन उरांव ने बताया की हत्या से पहले पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी आरोपी ने जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि घटना से पूर्व आरोपी ने थाना में पत्नी की गुमशुदगी की सूचना दी थी। बाद में पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर पति को सौंप दिया। घर ले जाने के क्रम में ही आरोपी ने शक के आधार पर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है की हत्या का कारण अवैध संबंध का शक फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।