झारखंड विधानसभा की याचिका समिति ने गिरिडीह जिले का किया दौरा, दिए निर्देश
Last Updated on October 7, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड विधानसभा की याचिका समिति ने गिरिडीह जिले का दौरा किया। इस दौरान समिति के सदस्य विधायक मांडू निर्मल महतो, विधायक बगोदर नागेंद्र महतो और विधायक सारठ उदय शंकर सिंह ने परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की।
सदस्यों ने पदाधिकारियों से याचिका से संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी ली और मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, नगर परिषद, वाणिज्य कर, भवन निर्माण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, खनन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, भू-अर्जन, पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य, आपूर्ति, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई।
