बेटी के शव को गिरिडीह से बिहार के गया ले गए पिता, दहेज हत्या का लगाया आरोप
Last Updated on May 23, 2025 by Gopi Krishna Verma
मामला गिरिडीह के नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियाटांड़ का

नवडीहा। शुक्रवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियाटांड़ से एक नवविवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया। मामले को लेकर विवाहिता के पिता बिहार के गया जिले के बरसौना निवासी नंदकिशोर द्विवेदी ने मृतिका के ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाया है। जिसमें दहेज हत्या व दामाद का भाभी संग अवैध संबंध जैसे गंभीर आरोप शामिल है। शव का सदर अस्पताल गिरिडीह में अंत्यपरीक्षण के बाद नवविवाहिता के पति द्वारा अपने साथ गया ले जाया गया।
नवडीहा ओपी में दिए गए आवेदन के अनुसार उनकी बेटी मृतिका पायल कुमारी का विवाह सियाटांड़ के गोपाल तिवारी के चतुर्थ पुत्र राकेश कुमार के साथ 5 दिसंबर, 2023 को गया के एक विवाह भवन में हुआ था। उन्होंने अपनी हैसियत के तहत उस समय पांच लाख नगद, पलंग, एलईडी टीवी, फ्रीज, आलमीरा, सोने का चैन, अंगुठी आदि समान दिया था। इतना सबकुछ देने के बाद भी उनका दामाद खुश नहीं था और दहेज में कुलर व एसी की मांग को लेकर नाखुश था। उन्होंने कहा कि उनके दामाद का मंझली भाभी के साथ अवैध संबंध के दौरान मृतिका ने देख लिया था। उस दिन से परिवार के सभी सदस्य उस पर खफा थे। परिवार वालों द्वारा उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गई थी।

शुक्रवार को जब उन्हें सूचना मिली तो बेटी के शव को देखने पहुंचे तो देखा की मृतक के नाक, कान से खून निकला हुआ था व गले में सूजन का निशान था। इन लोगों पर लगा हत्या का आरोप:मृतिका के सास सुशीला देवी, ससुर गोपाल तिवारी, नरेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, नरेश की पत्नी, अभिषेक की पत्नी सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है।
क्या कहते हैं मृतिका के पति
मृतिका के पति राकेश तिवारी ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। उनका किसी के साथ कोई अवैध संबंध नहीं है। उनका पत्नी के साथ गहरा लगाव था। दहेज में कुलर व एसी मांगने वाली बात भी झूठ है। उनकी पत्नी की मौत इलाज के दौरान धनबाद के असर्फी अस्पताल में हुआ है। बताया गुरुवार सुबह अचानक बीपी लॉ व सुगर लेवल बढ़ जाने के कारण उसे लेकर दूबे नर्सिंग होम जमुआ गया, वहां से धनबाद आइकन रेफर किया गया। पुनः वहां से गिरिडीह नवजीवन नर्सिंग होम लाए फिर पुनः धनबाद के असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत रात्रि के 12 बजे हो गई।
ओपी प्रभारी ने कहा
ओपी प्रभारी दीपक झा ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।