सियाटांड़ के बिशनुदेव बने सीजीएल से जेएसए
Last Updated on December 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। जेएसएससी-सीजीएल से सफलता प्राप्त कर जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ निवासी अरुण वर्मा का 24 वर्षीय पुत्र बिशुनदेव कुमार कनीय सचिवालय सहायक बना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई व मामा सियाटांड़ मुखिया महेंद्र वर्मा को दिया है।

बोले वे अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए भ्रष्टाचार को दूर करने का प्रयास करेंगे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे।
