गौतम पांडेय बने समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष
Last Updated on July 31, 2025 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। थाना क्षेत्र के भठीया नावाडीह निवासी समाजसेवी गौतम पांडेय को समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ट्रस्ट ने यह निर्णय श्री पांडेय की समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा, दृढ़ संकल्प और जनहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए लिया है।

ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष वासुदेव महतो द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। ट्रस्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गौतम पांडेय की नेतृत्व क्षमता, सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण और जनसेवा के प्रति लगन ट्रस्ट को झारखंड में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी। ट्रस्ट को विश्वास है कि उनकी अगुवाई में सेवा का मूल मंत्र समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा।

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम पांडेय ने कहा, “समाज ने जो दायित्व मुझे सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। समाज की भलाई और जनसेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।”गौतम पांडेय लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कई कार्य कर चुके हैं।