ग्महरिया में छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन
Last Updated on October 21, 2025 by Gopi Krishna Verma
नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार झा व सांसद प्रतिनिधि मनीष वर्मा ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

नवडीहा। सोमवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के गम्हरिया मैदान में जीपीएल (गम्हरिया प्रीमियर लीग) सीज़न-03 टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहूंचे नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार झा व गिरिडीह अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि मनीष वर्मा ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस दौरान नवडीहा ओपी प्रभारी ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे का विकास होता है। इससे समाज में एकता की भावना विकसित होती है, एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना जागृत होती है।

सांसद प्रतिनिधि मनीष वर्मा ने कहा कि खेल तन-मन दोनों स्वास्थ्य रहता है। इससे कई बिमारियों से बचाव भी होता है। आज खेल में भी युवाओं का कैरियर है। इससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

बताते चलें कि छह दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। प्रत्येक मैच दस ओवर का खेला जा रहा है। प्रथम दिन का पहला मैच घुठिया व लताकी के बीच खेला गया, जिसमें घुठिया ने 46 रनों से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में पूरी ने गाम्बिया को पांच विकेट से शिकस्त दिया।दूसरे दिन के प्रथम मैच में हूरहूर ने सात रनों से गावां पर विजय प्राप्त किया। वहीं दूसरे मैच में बड़की खरगडीहा टीम ने बाबा टीम को सात विकेट से शिकस्त दी।
मौके पर आयोजक समिति के जितेन्द्र कुमार सिंह, सोनु कुमार(शेरा), छोटु सिंह, हरिहर पासवान, टिकैत दास, टेकनारायण दास, उमाशंकर राम, जहुर मियां, विक्की कुमार आदि मौजूद थे।