पहले थे जुनियर इंजीनियर अब सीजीएल से बने अमीत प्रशाखा पदाधिकारी
Last Updated on December 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। जमुआ के सियाटांड़ निवासी पूर्व मुखिया गुणवती देवी के पुत्र अमित कुमार वर्मा का चयन जेएसएससी-सीजीएल से प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ है। इसके पहले वह पुणे में जल शक्ति मिनिस्ट्री में जुनियर इंजीनियर के पद पर पर पदस्थापित थे। उनके पिता सुरेश वर्मा सरकारी शिक्षक हैं। उनके इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। रंजीत वर्मा, रोहित वर्मा, शिवनंदन वर्मा ने उन्हें बधाई दी है।
अमित कुमार वर्मा ने कहा कि वे निष्ठापूर्वक अपने पद की गरिमा को बनाएं रखेंगे।
