डेथ तैंतीस हजार विद्युत सर्किट में ग्यारह हजार वोल्ट प्रवाहित, शौच के लिए गए दो छात्र घायल

0

Last Updated on December 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

घटना नवडीहा ओपी क्षेत्र के मलुआटांड़ पंचायत के बरमसिया गांव की

नवडीहा। नवडीहा ओपी क्षेत्र के चिलगा फिडर के ग्यारह हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से दो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों का इलाज गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों ने कहा कि दोनों की स्थिति ख़तरे से बाहर है। घायल दोनों छात्र राहुल कुमार वर्मा(16), पिता प्रभु महतो व रवि कुमार(12), पिता हीरालाल वर्मा मलुआटांड़ पंचायत के बरमसिया निवासी हैं। राहुल नौवीं और रवि सातवीं का छात्र है। दोनों पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरहोबिंदो का छात्र है।

क्षतिग्रस्त तैंतीस हजार वोल्ट के चपेट में आने से दोनों हुए घायल

बताते चलें तो सूत्रों के अनुसार बेंगाबाद-जमुआ 33केवीए डेथ(मृत) लाइन के तार को चोरों ने चोरी के उद्देश्य से शनिवार रात को बिजली के सीमेंट पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया था। तार तने होने के कारण रात में पोल नहीं गिर पाया वरन् सुबह तक धीरे-धीरे अधिक लोड के कारण पोल अधिक झुक कर रहा गया और वहां उसके नीचे से गुज़र रहे चिलगा फीडर के ग्यारह हजार वोल्टेज तार के संपर्क में तैंतीस हजार वोल्ट का तार आ गया। सुबह छह बजे दोनों छात्र शौच के लिए उधर से गुजर रहे थे तो तीन फुट उपर लटके पुराने तार के चपेट में आ गए। पहले राहुल करेंट के चपेट में आए फिर उसे बचाने में रवि का सर तार से सट गया और वह भी घायल हो गया। इससे तुरंत बिजली लाइन स्वत: ट्रिप कर गया और दोनों की जान बच गई।

दोनों को छटपटाते देख शौच के लिए गए महिलाओं ने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। उसके बाद दोनों को इलाज के लिए गिरिडीह तत्क्षण ले जाया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *