बड़े सपना देखना अच्छी बात है, सपना आपकी मंजिल की नींव है: मंत्री चमरा लिंडा

0

Last Updated on July 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

बेहतर कल/बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक: मंत्री सुदीव्य

गिरिडीह। राजकीयकृत मध्य विद्यालय बदडीहा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मंत्री, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार चमरा लिंडा, मंत्री उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नगर एवं आवास, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, सुदिव्य कुमार, जिला उपायुक्त, रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, प्रमुख समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर माननीय मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि हमारे राज्य के बच्चे खूब पढ़ें लिखे और आगे बढ़े तथा राज्य का नाम पूरे देश में रौशन करें। उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार कृत-संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि राज्य के सभी बच्चे पढ़े लिखे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को हर कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है। ताकि हम अपने राज्य को आगे बढ़ता हुए देखें। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही पूंजी है, खूब पढ़िए, मेहनत करिए। मेहनत करिएगा तो बड़ा पदाधिकारी,बड़ा साहब बनिएगा और अपने जिले का नाम रौशन करिएगा।

उन्होंने कहा कि बड़ा सपना देखना है अच्छी बात है परन्तु सपना को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करिए। सपना आपकी मंजिल का नींव है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी इतने महान कैसे बने, सबने खूब मेहनत की, पढ़ाई की, अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगा दी। उन्होंने कहा कि बीच में स्कूल न छोड़े, विद्यालय जाना बंद न करें, स्वयं भी विद्यालय जाएं, अपने दोस्तों को भी प्रेरित करें। इसके उपरांत माननीय मंत्री ने कुछ बच्चों के बीच सांकेतिक रूप से साइकिल वितरण किया तथा छात्रवृति का लाभ दिया।

मौके पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य के बच्चें मेहनती होते है। आप सभी भी खूब मन लगाकर पढ़ाई कीजिए। घर के काम के साथ-साथ पढ़ाई भी अत्यंत आवश्यक है। जीवन में शिक्षा का बहुत व्यापक महत्व है। बेहतर कल/बेहतर भविष्य के लिए पढ़िए। इसके अलावा माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, सरकार की यही प्राथमिकता है।

मौके पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार का लाभ हरेक जरूरतमंद को मिलें, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति के तहत 1,93,000 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ दिया गया है तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के तहत 42,000 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ दिया गया है। इसके अलावा वर्ग 08 में अध्ययनरत 38,157 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया है। उपायुक्त ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed