पाकिस्तान को भारतीय सेना दे रही है करारा जवाब: डोली कुमारी
Last Updated on May 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शुक्रवार को डोली कुमारी जिला परिषद सदस्य गिरिडीह ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर कहा कि पाकिस्तान को भारतीय सेना दे रही है करारा जवाब। उन्होंने बताया कि थल, जल और वायु सेना के जाबाज सैनिकों ने जो वीरता का परिचय दिया है वो हमारे देश के एक एक नागरिक के लिए काफी गर्व का बात है।

ऑपरेशन सिंदूर से यह तय हो गया है कि आतंकवाद को पूरी तरह से रौंदने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वो कर दिखाने का काम किए है। हमें अपने देश के नेतृत्व और सेना पर गर्व है। भारत की बेटी का सिंदूर का बदला आतंकवाद को बढ़ावा और शरण देने वाले पाकिस्तान को पूरी तरह से सबक सिखा कर के ही पूरा होगा।भारतीय सशस्त्र बलों की अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी सभी नारीशक्ति जो भारतीय सेना में हैं उन्हें सलाम।