29 अगस्त तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 30 अगस्त को देवरी थाना का होगा घेराव: मंजु कुमारी
Last Updated on August 28, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जमुआ विधायक मंजु कुमारी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से देवरी पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जमुआ विधानसभा अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के घोसे पंचायत, बरोटांड़ ग्राम में स्कूल जाती मासूम बच्चियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना बेहद शर्मनाक है। यह केवल एक परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की बेटियों की शिक्षा और सम्मान पर सीधा हमला है।
विधायक ने बताया कि घटना के बाद 3 अगस्त को एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पर्याप्त सबूत भी उपलब्ध हैं, इसके बावजूद मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने आरोप लगाया कि देवरी पुलिस की निष्क्रियता अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है और उन्हें संरक्षण मिल रहा है।
मंजु कुमारी ने स्पष्ट कहा कि यदि 29 अगस्त 2025 तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 30 अगस्त 2025 को देवरी की जनता द्वारा बुलाए गए थाना घेराव कार्यक्रम का वह समर्थन करेंगी। इस आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह जिला के साथ-साथ पूरे जमुआ विधानसभा की जनता शामिल होगी। विधायक ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की इस लड़ाई को वह सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगी।