गिरिडीह के बगोदर में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी और मासूम की मौत
Last Updated on May 17, 2025 by Gopi Krishna Verma
बगोदर सरिया अम्बाडीह मोड के पास पेड़ से जा टकराई कार

गिरिडीह। जिले के बगोदर में एक दर्दनाक सड़क हादसा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई हो। यहां बगोदर सरिया सड़क के अम्बाडीह मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में पति-पत्नी और उनके डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।

बताया गया कि छोटकी सरिया निवासी आशीष कुमार बर्णवाल अपनी पत्नी श्वेता बर्णवाल और डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ रांची से सरिया लौट रहे थे। इसी दौरान अम्बाडीह मोड़ के निकट उनकी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी को बगोदर सीएचसी ट्रॉमा सेंटर लाया गया लेकिन तब तक श्वेता बर्णवाल और मासूम पलटू की मौत हो चुकी थी। आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।