जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, ताइक्वांडो आत्मरक्षा और शारीरिक स्वस्थ के दृष्टि से बहुत ही लाभकारी खेल है: प्रो. विनीता

0

Last Updated on September 15, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह के श्याम मंदिर भवन में गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा 9वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह में भाजपा महिला मोर्चों की राज्य उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी,राहुल एजेंसी के राहुल कुमार, भारत विकाश परिषद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जेएमएम क्रीड़ा कोश के जिला अध्यक्ष नुरुल होदा, गुरुनानक विद्यालय के सचिव कुंवरजीत सिंह दुआ और सलूजा गोल्ड इंटरनेशन स्कूल के सिनियर एडमिस्ट्रेट रूपा मुद्रा उपस्थित थे।सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। वही मुख्य अतिथि प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा और शारीरिक स्वस्थ के दृष्टि से बहुत ही लाभकारी खेल है और चुकी ताइक्वांडो ओलिंपिक खेलो में शामिल है तो बच्चे इस खेल में अपना सुनहरा भविष्य भी बना सकते है और उन्होंने कहा कि लड़कियों को ताइक्वांडो तो हर हाल में सीखना ही चाहिए।

उन्होंने ताइक्वांडो संघ और ताइक्वांडो खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला और पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी सुदामा सिंह उपस्थित हो कर सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट प्रदान किया। जिला खेल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी को जीत के लिए निरंतन मेहनत करते रहना चाहिए उन्होंने बताया कि वो भी ताइक्वांडो के खिलाड़ी रहे है, इसलिए उन्हें पता है कि इस खेल में कितना मेहनत करना पड़ता है। इस लिए सभी खिलाड़ी खूब मेहनत करे ताकि वो एक दिन देश के लिए पदक जीत सके।

जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन चार आयु वर्ग के अलग अलग वेट केटेगरी में कराया गया था जिसमें खिलाड़ी ने एक से एक किकिंग स्किल को दिखाया जिसे देख अतिथिगण भी आश्चर्चकित ही गए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को सुचारू और बिना किसी डिस्प्यूट के हो इसके लिए निर्णायकों को कोडरमा और धनबाद से भुलाया गया था जिसमें झारखंड रेफरी चीफ अमर बावरी के अलावा कोडरमा के राजेंद्र कुमार, धनबाद की ज्योती कुमारी, नीतू कुमारी और ओमप्रकाश शामिल थे।

इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीत कर के-टाइगर क्लब गिरिडीह विजेता टीम रही वहीं के-टाइगर क्लब बनियाडीह उपविजेता रही।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु आर्थिक सहयोग देने के लिए गोवर्धनलाल नर्सिंग होम के डॉ. विकास लाल, ओम इंटरप्राइजेज के मनोहर वर्मा, गिरिडीह कॉलेज की प्रोफेसर सह समाजसेवी विनीता कुमारी, राहुल एजेंसी के राहुल कुमार का अहम योगदान रहा। जिसके लिए गिरिडीह ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

इस पूरी प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सफल करने में गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के मुख्य संरक्षक राजेश जलान, क्रीड़ा भारती के सुधीर आनंद के अलावा गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के के मुख्य संरक्षक निर्भय शाहबादी, अध्यक्ष सुमीर शर्मा, महासचिव अमित स्वर्णकार, सह सचिव रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार स्वर्णकार के अलावा, हर्ष कुमार सिंह, अभिजीत सिंह, अभिषेक कुमार, आसी सिमर, स्मिता, कन्हैया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed