गिरिडीह: धोखाधड़ी मामले में राधास्वामी संगठन के शमीम अख्तर गिरफ्तार
Last Updated on September 3, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिले में राधा स्वामी संगठन के नेता एवं पूर्व गाण्डेय विधानसभा प्रत्याशी शमीम अख़्तर को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि अख़्तर ने कई लोगों से वाहन उपलब्ध कराने के नाम पर पूरी राशि वसूली; लेकिन संबंधित फाइनेंस कंपनी को भुगतान नहीं किया।कंपनी को रकम न मिलने के कारण लाभुकों को वाहन फाइनेंस संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पंचंबा थाना में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शमीम अख़्तर को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी ने जिले की सियासत और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।