बेंगाबाद में गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो साइबर ठग गिरफ्तार, मोबाइल-एटीएम व दस्तावेज बरामद
Last Updated on November 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिले की पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खण्डोली डैम स्थित शहरपुरा गांव के पास छापेमारी कर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ युवक साइबर ठगी की गतिविधियों में लिप्त है और लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें दो आरोपी शंकर कुमार वर्मा और धनुषधारी प्रसाद को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक वोटर कार्ड बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने ठगी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और साइबर अपराध से संबंधित किसी भी जानकारी की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
